Feb 26, 2024, 01:51 PM IST

सपने में कौआ दिखने पर क्या मिलते हैं संकेत? 

Ritu Singh

हिंदू धर्म में कौवे शक्तिशाली संदेशवाहक मान गए हैं जो अनेक आध्यात्मिक घटनाओं का संदेश देते हैंं.

 सपने में कौवे का दिखना कई संकेत देता है, तो चलिए स्वन शास्त्र के अनुसार जानें की कौआ दिखना शुभ है या नहीं.

हिंदू धर्म में कौवे को स्वर्ग और पृथ्वी के बीच दूत के रूप में देखा जाता है. इन्हें पितृ रूप में भी देखा जाता है. अगर ये सपने में आते हैं तो कुछ संकेत देते हैं.

कौवे अच्छे भाग्य या सफलता पाने का संकेत देते हैं. 

अगर सपने में कौआ उड़ता हुआ दिखे तो ये तनाव के दूर होने का संकेत है. 

अगर कौआ फुदकता दिखे तो समझ ले ये सुखद परिवर्तन का संकेत है. ये किसी मुसीबत से निकलने का भी संकेत है.

सपने में कौआ कंधे पर बैठा दिखे तो ये धन प्राप्ति या बिजनेस में मुनाफे का संकेत होता है.

अगर सपने में कौवे का जोड़ा दिखे तो ये शुभ संकेत नहीं होता है, ये संकेत किसी से धोखा मिलने का संकेत देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)