Mar 10, 2024, 08:48 AM IST

गरूड़ पुराण की मान लें ये 5 बातें जीवन भर रहेंगे मालामाल

Smita Mugdha

गरूड़ पुराण में जीवन, धर्म और नीति-नियम से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं, जिसका पालन करने से जीवन सुखी हो जाता है.

गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु द्वारा ज्ञान, धर्म, नीति, नियम और शास्त्र से जुड़ी बातें भी बताई गई हैं.

अक्सर इन्हीं ग्रंथों आधार पर घर में मौजूद हमारे बुजुर्ग अच्छे-बुरे और शुभ-अशुभ की शिक्षा देते हैं.

गरुड़ पुराण में बताई गई ऐसी ही 5 बातों का अपने जीवन में जरूर पालन करें, इससे गरीबी और निराशा आपसे हमेशा दूर रहेंगी.

माता लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं है और इसलिए गरूड़ पुराण के मुताबिक सबको हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए. 

हो सकता है कि आपको काम में बार-बार नुकसान उठाना पड़ता हो, लेकिन कोशिश करना नहीं छोड़ना चाहिए. 

बुरी संगत की वजह से धन हानि बहुत जल्द शुरू हो जाती है इसलिए हमेशा दोस्त चुनते वक्त सतर्क रहें और बुरी संगत से दूर रहें. 

धन, ज्ञान या कला किसी का भी जब घमंड करने लगते हैं, तभी से उसका नाश शुरू हो जाता है. इसलिए, घमंड से दूर रहें. 

धन के साथ ही सेहत भी जुड़ा होता है, तो सेहत और धनवर्षा दोनों के लिए सुबह जल्दी उठना बहुत फायदेमंद होता है.