Mar 9, 2024, 08:20 PM IST

 उम्र में राम से कितनी छोटी थी सीता 

Kavita Mishra

माता सीता के विवाह के लिए रखे गए स्वयंवर में भगवान श्रीराम ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ा था और माता सीता से विवाह किया था.

क्या आप जानते हैं कि विवाह के वक़्त माता सीता और भगवान राम की उम्र कितनी थी?

माता सीता और भगवान राम के रिश्ते की मिसालें दी जाती हैं. कहा जाता है कि हर पति-पत्नी के बीच भगवान राम और माता सीता की तरह प्रेम और विश्वास होना चाहिए.

 रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने एक दोहा लिखा है, जिसे राम और सीता की आयु के बीच कितना अंतर था, यह साफ हो जाता है.

 विवाह के समय दोनों की उम्र कितनी थी, इसके बारे में वाल्मीकि रामायण में मालूम चलता है.

राम और सीता की उम्र के बीच लगभग 9 वर्ष का अंतर था. वाल्मीकि रामायण में बताया गया है कि विवाह के समय भगवान राम की आयु 13 वर्ष और माता सीता की आयु 6 वर्ष थी.

18 वर्ष की आयु में माता सीता भगवान राम के साथ वनवास में चली गई थीं. 

इसके अनुसार अनुमान लगाएं तो जब माता सीता और श्री राम वनवास से लौटे थे तब उनकी आयु 32 और 39 वर्ष रहो होगी.