Jan 27, 2024, 11:46 AM IST

विदुर नीति कहती है-इन 3 लोगों को कभी उधार नहीं देना चाहिए

Ritu Singh

महात्मा विदुर राजा धृतराष्ट्र के भाई और हस्तिनापुर के मुख्यमंत्री थे.

महात्मा विदुर अपनी बुद्धिमता और ज्ञान के लिए जाने गए है. उन्होंने विदुर नीति में बताया है कि कैसे व्यक्तियों को धन नहीं देना चाहिए. 

आलसी व्यक्ति-आलसी व्यक्ति काम करने से भागता है और जब मुफ्त में पैसे मिलते हैं तो वह और भी आलसी हो जाता है, ऐसे में आपका पैसा डूबना तया है.

लालची व्यक्ति-लालची लोग कभी भी पैसा वापस नहीं करते. ये एक के बाद एक उधार लेते रहेंगे और आप एक दिन खुद को ठगा हुआ पाएंगे

धोखेबाज व्यक्ति-आपको ऐसे व्यक्ति को पैसे नहीं देने चाहिए जो हमेशा दूसरों का विश्वास तोड़ता हो. ऐसे लोग उधार लिया हुआ पैसा कभी नहीं चुकाते.

उधार देने से पहले हमेशा व्यक्ति के चरित्र, उसकी नियत और निष्ठा की जांच जरूर कर लें

अन्यथा एक दिन आप खुद ठगे और उधारी मांगने लगेंगे क्योंकि ऐसे लोग आपकी तिजोरी खाली होने तक उधार लेते ही रहेंगे.