Mar 10, 2024, 06:19 PM IST

होली के दिन ले आएं ये 5 चीज, घर आएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

हिन्दू धर्म में रंगों का प्रमुख त्योहार होली बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देशभर में मनाया जाता है. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. 

होली के त्योहार पर कुछ ज्योतिष उपाय भी हैं, जिन्हें करने से जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है. धन की किल्लत खत्म हो जाती है.

अगर तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह वास्तु दोष हो सकता है. इससे बचने के लिए होली के दिन वंदनवार या तोरण लाकर घर के मुख्य दरवाजे पर लगा दें.

घर में बरकत और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो उत्तर या पूर्व दिशा में एक्वेरियम रखें दें. यह स्थान कुबेर का होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. धन की किल्लत दूर हो जाती है.  

घर में कलह और परेशानी रहती है तो होली से पहले घर में बांस का पौधा लगा दें. यह पौधा घर में सौभाग्य लेकर आता है. इससे घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है.

आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो होली ​के दिन चांदी का सिक्का खरीदकर घर ले आएं. इस सिक्के को लाल या पीले कपड़े में लपटेकर उसके ऊपर हल्दी लगाकर तिजोरी में रखे दें.

वास्तु में कछुए को बहुत ही शुभ माना जाता है. धातु से बने कछुए को खरीदकर घर लाना शुभ होता है. होली से पहले कछुए लेकर आए. यह ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र जरूर लिखा हो. अब इसे पूजा स्थल पर स्थापित कर दें.

होलिका दहन होने के बाद उसकी राख को घर लाएं. इसे घर के हर एक हिस्से में छिड़क दें. इससे मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. माता रानी की कृपा प्राप्त होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)