Mar 7, 2025, 01:45 AM IST
यहां दहन हुई थी होलिका, यहीं खेली गई थी पहली होली
Kuldeep Panwar
होली रंगों और उल्लास का त्योहार है, जिसका इंतजार पूरा साल हिंदू ही नहीं बल्कि रंगों से प्यार करने वाले दूसरे धर्मों के लोग भी करते हैं.
होली क्यों मनाई जाती है? ये पूछने पर आप भक्त प्रहलाद की कहानी सुना देंगे, लेकिन यह पौरोणिक घटना किस जगह हुई थी, ये पता है क्या?
चलिए आज हम आपको हिरण्याकश्यप की नगरी के बारे में बताते हैं, जहां पहली बार होली खेली गई थी. ये नगरी उत्तर प्रदेश का हरदोई शहर है.
मान्यता है कि हरदोई में ही हिरण्याकश्यप का भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप लेकर वध किया था और यहीं पर होलिका दहन भी हुआ था.
हरदोई के प्रहलाद कुंड को ही वह जगह माना जाता है, जहां भक्त प्रहलाद को आग में जलाने के लिए होलिका उन्हें गोद में लेकर बैठी थी.
पौराणिक कथा के अनुसार, सतयुग में हरदोई में ही हिरण्यकश्यप का राज्य था, जो भाई के वध के कारण भगवान विष्णु को दुश्मन मानता था.
हिरण्याकश्यप का पुत्र प्रहलाद विष्णु भक्त था. हिरण्याकश्यप ने उसे बहुत यातनाएं दीं, लेकिन प्रहलाद की भक्ति को नहीं डिगा सका.
हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को आग में नहीं जलने का वरदान था. हिरण्यकश्यप के कहने पर वह प्रहलाद को गोद में लेकर अग्निकुंड में बैठी.
भगवान विष्णु के आशीर्वाद से प्रहलाद नहीं जले, लेकिन होलिका अग्निकुंड में जलकर भस्म हो गई. इससे ही होलिका दहन की शुरुआत हुई.
क्रोधित हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने की कोशिश की तो खंभा फाड़कर भगवान विष्णु नरसिंह रूप में निकले, जो आधे सिंह और आधे मानव थे.
भगवान नरसिंह ने क्रोधित रूप में हिरण्यकश्यप को पकड़कर अपनी जंघा पर रखा. फिर उसका पेट नाखूनों से फाड़कर वध कर दिया.
हिरण्यकश्यप के अत्याचारों से परेशान प्रजा ने विभिन्न रंग एक-दूसरे को लगाकर उसके वध का जश्न मनाया. इसे ही पहली होली माना जाता है.
हिरण्यकश्यप ने भगवान विष्णु से दुश्मनी के चलते अपनी राजधानी का नाम हरिद्रोही रखा था, जो धीरे-धीरे पहले हरिदई और फिर हरदोई हो गया.
हरदोई में वह अग्निकुंड आज भी मौजूद है, जिसमें होलिका प्रहलाद को लेकर बैठी थी. कुंड के बीच में खंभे पर भगवान नरसिंह की मूर्ति स्थापित है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DNA Hindi इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Next:
प्यार में चोट खाकर ही ये 5 बात सीखते हैं मर्द
Click To More..