Apr 28, 2023, 08:17 PM IST

नोएडा में वेदों के आधार पर तैयार किया गया खास पार्क, मौज मस्ती के साथ मिलेगा धर्म का ज्ञान

Aman Maheshwari

नोएडा में चारों वेदों को आधार बनाकर एक खास पार्क तैयार किया गया है. यहां पर पार्क में अलग-अलग वेदों के नाम से चार जोन बनाए गए हैं.

खास रूप से तैयार किए गए इस पार्क का नाम "वेदवन" है. पार्क में ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद सभी नाम के जोन बनाए गए हैं.

वेदवन पार्क में वेदों के हिसाब से तैयार जोन में उसी के बारे में जानकारी दी गई है. यहां पर प्राचीन ऋषियों और उनके लिखे वेदों के बारे में भी बताया गया है.

ऋषियों के नाम से अलग-अलग तैयार किए गए जोन में उनसे जुड़ी किस्सों और उनके बारे में बताया गया है.

इस पार्क में औषधियों पौधों को भी लगाया गया है और इनके इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया है. पूजा-पाठ वाले पौधों के बारे में भी बताया गया है. यहां पर रुद्राक्ष और कपूर के पौधों को भी लगाया गया है.

वेदवन पार्क में रोज शाम को लेजर शो के जरिए 30 मिनट में वेदों के बारे में जानकारी दी जाती है. नोएडा में तैयार किया गया यह खास पार्क घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह हैं.