Apr 26, 2023, 07:57 PM IST
रत्न शास्त्र में ग्रहों की दशा और इनके शुभ-अशुभ प्रभाव को प्रभावित करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न धारण करने से कई लाभ मिलते हैं.
गुरु ग्रह का संबंध पुखराज रत्न से माना जाता है ऐसे में पुखराज रत्न धारण करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
मीन और धनु राशि के जातकों को पुखराज धारण करना शुभ माना जाता है. इन दोनों ही राशि के स्वामी गुरु है. हालांकि रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी की सलाह अवश्य लेनी चाहिए.
पुखराज धारण करने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है और व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
इसे धारण करने के लिए सही नियम का पालन करना जरूरी होता है. पुखराज रत्न सात से सवा आठ रत्ती का होना चाहिए. इसे सोने या चांदी में जड़वाकर धारण करना चाहिए.
पुखराज गंगा जल और दूध से शुद्ध करके धारण करना चाहिए. यह दाहिने हाथ की तर्जनी में पहनना चाहिए. पुखराज धारण करने के बाद ब्राह्मण को अन्न, धन या वस्त्र का दान करना चाहिए.
इसे गुरुवार के दिन "ॐ बृं बृहस्पते नमः" मंत्र की माला का जाप करने के बाद पहनना चाहिए. पुखराज रत्न विधि के साथ ही धारण करना चाहिए.