Apr 29, 2023, 01:43 PM IST

सुबह उठते ही ये 6 चीजें नजर आना देता है अशुभ संकेत, हो सकते हैं कंगाल

Aman Maheshwari

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें सुबह उठते ही देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर इंसान आंख खुलते ही इन चीजों को देखे तो वह बर्बाद हो सकता है.

सुबह उठने के बाद सबसे पहले नजर बंद घड़ी पर जाए तो यह अशुभ माना जाता है. यह व्यक्ति के जीवन में किसी बड़े संकट के आने का संकेत देती है.

व्यक्ति को सुबह उठने के बाद परछाई नहीं देखनी चाहिए. परछाई को अंधतकार, मृत्यु, शोक व घृणा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में परछाई देखना अशुभ होता है.

नींद से उठने के ठीक बाद आइना देखना भी अशुभ होता है. अगर आपकी नजर इस पर जाए तो आपके काम असफल होते हैं. आइना ऐसी जगह लगाना चाहिए की सुबह उठने के बाद सीधे इस पर नजर न पड़े.

मंदिर में व्यक्ति को कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. सुबह सभी लोग भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं ऐसे में इन मूर्तियों पर नजर जाएगी और खंडित मूर्ति को देखना अशुभ माना जाता है.

रात को रसोई में कभी भी गंदे बर्तन रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसे में सुबह इन पर नजर पड़ती है और सुबह उठते ही गंदे बर्तन देखना अशुभ होता है. यह व्यक्ति के जीवन में तनाव और उलझन बढ़ने के संकेत देते हैं.

हिंसक जानवरों को देखना भी बहुत ही अशुभ होता है. व्यक्ति के सुबह-सुबह हिंसक जानवर देखने पर निजि और पेशेवर जीवन में विवाद होने लगते हैं.