Jan 20, 2025, 02:40 PM IST
नागा साधु का अंतिम संस्कार कैसे होता है?
Aditya Prakash
नागा साधु या तो भू-समाधि लेते हैं या जल समाधि लेते हैं.
भू-समाधि में नागा साधु के शव को सजाया जाता है. इसके बाद नदी में स्नान कराया जाता है.
इसके बाद उनके शव को आसन की मुद्रा किया जाता है.
इसके बाद जमीन के भीतर गहरा गड्डा करके उनकी समाधी दी जाती है.
जमीन के भीतर समाधी के इस प्रक्रिया को भू-समाधि कहते हैं.
जल समाधी में नागा साधु के शव को जल के भीतर समाधि दी जाती है.
हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
Next:
सबसे लंबा किंग कोबरा कहां पाया जाता है?
Click To More..