Mar 25, 2024, 04:25 PM IST

कितने दिनों तक रावण की लंका में रहीं थीं माता सीता

Kavita Mishra

रामायण को हिंदू धर्म का सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है. इसके सभी पात्रों का अलग महत्व है.

तुलसीदास द्वारा लिखी गई रामचर‍ित मानस में माता सीता का वर्णन कुल 147 बार क‍िया गया है.

सीता से जुड़े कई किस्से आप जानते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि सीता कितने दिनों तक लंका में रही थी.

माता सीता का हरण के बाद रावण ने उन्हें लंका में रखा हुआ था. मान्यता है कि रावण ने पहले उन्हें मंदोदरी के महल में रखा था.

माता सीता का हरण के बाद रावण ने उन्हें लंका में रखा हुआ था. मान्यता है कि रावण ने पहले उन्हें मंदोदरी के महल में रखा था.

रावण ने चाहकर भी कभी माता सीता को नहीं छू पाया था. ऐसा माना जाता है कि रावण को यह श्राप था कि वो कभी भी किसी पराई महिला को नहीं छू पाएगा.

रावण को अपने ज्ञान का इतना घमंड हो गया था कि उसने माता सीता का हरण करने जैसा पाप कर दिया. 

वाल्मीकि रामायण के अनुसार, लंका में माता सीता कुल 435 दिन रही थीं.

 भगवान श्री राम ने युद्ध के दौरान लंका में कुल 111 दिन बिताए थे.