Dec 7, 2023, 03:15 PM IST

श्रीकृष्ण के बेटों का नाम क्या था

Kuldeep Panwar

भगवान श्रीकृष्ण के बारे में बहुत सारे झूठे तथ्य प्रचलित हैं. ऐसा ही एक झूठा तथ्य उनकी पत्नियों और बच्चों की संख्या को लेकर भी है. कहा जाता है कि उनकी 16,108 पत्नी, 1,61,080 बेटे और 16,108 बेटियां थीं, लेकिन यह तथ्य गलत है.

दरअसल दानव भूमासुर ने 16,100 कन्याओं का अपहरण कर बलि देने की कोशिश की थी. श्रीकृष्ण ने भूमासुर को मारकर इन्हें मुक्त कराया, लेकिन इनके परिवारों ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया.

पौरोणिक कथाओं के मुताबिक, असल में श्रीकृष्ण की 8 पटरानियां रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा थीं. इन्हें अष्टभार्या भी कहा जाता था. हर पटरानी के 10 पुत्र और 1 पुत्री थी.

श्रीकृष्ण के इन 8 पटरानियों से 80 पुत्र और 8 बेटियां पैदा हुई थीं, जो श्रीकृष्ण के समान साहसी, तेजस्वी, अलौकिक गुणों वाले और बुद्धिमान थे. 

कथाओं के मुताबिक, श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के पुत्रों के नाम प्रद्युम्न, चारुदेष्ण, सुदेष्ण, चारुदेह, सुचारू, चरुगुप्त, भद्रचारू, चारुचंद्र, विचारू और चारू थे.

श्रीकृष्ण और सत्यभामा के पुत्रों के नाम भानु, सुभानु, स्वरभानु, प्रभानु, भानुमान, चंद्रभानु, वृहद्भानु, अतिभानु, श्रीभानु और प्रतिभानु थे.

श्रीकृष्ण और जाम्बवती के पुत्रों के नाम साम्ब, सौमित्र, पुरुजित, शतजित, सहस्त्रजित, विजय, चित्रकेतु, वसुमान, द्रविड़ और क्रतु थे.

श्रीकृष्ण और कालिंदी के पुत्रों के नाम श्रुत, कवि, वृष, वीर, सुबाहु, भद्र, शांति, दर्श, पूर्णमास और सोमक बताए जाते हैं.)

श्रीकृष्ण और सत्या के पुत्रों के नाम वीर, चन्द्र, अश्वसेन, चित्रगु, वेगवान, वृष, आम, शंकु, वसु और कुन्ती था.

श्रीकृष्ण और मित्रविन्दा के पुत्रों के नाम वृक, हर्ष, अनिल, गृध्र, वर्धन, अन्नाद, महांस, पावन, वह्नि और क्षुधि थे.

श्रीकृष्ण और लक्ष्मणा के पुत्रों के नाम कथाओं में प्रघोष, गात्रवान, सिंह, बल, प्रबल, ऊध्र्वग, महाशक्ति, सह, ओज और अपराजित बताए गए हैं.

श्रीकृष्ण और भद्रा के पुत्रों के नाम संग्रामजित, वृहत्सेन, शूर, प्रहरण, अरिजित, जय, सुभद्र, वाम, आयु और सत्यक माने जाते हैं.

DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं व आस्थाओं पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि Dnaindia Hindi नहीं करता है.