Apr 7, 2025, 03:30 PM IST
रहती है पैसों की तंगी, इस टोटके से खत्म हो जाएगी किल्लत
Smita Mugdha
दुनिया में ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि उनके पास भरपूर पैसा हो और किसी भी ख्वाहिश का पैसों की वजह से गला न घोंटना पड़े.
पैसों की किल्लत की वजह से बहुत से लोगों को भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है और खुलकर अपने शौक भी पूरे नहीं कर पाते हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके पैसे महीना खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाते हैं. तो आज से ही यह टोटका करना शुरू कर दें.
पर्स को कभी खाली न होने दें: चाहे कितनी भी इमर्जेंसी की स्थिति क्यों न हो पर्स में थोड़े पैसे हमेशा बचे रहने दें. इससे आपके पैसे बढ़ते हैं.
अगर आप बहुत ज्यादा फिजूलखर्ची करते हैं या पैसे अलग-अलग चीजों में खर्च करते हैं, तो अपने पर्स में चांदी या तांबे का एक कछुआ रखें.
इसका संकेत होता है कि कछुए की धीमी चाल की ही तरह पैसा भी धीमे-धीमे ही खर्च होगा. इससे आपके पैसे बचने लगेंगे.
पैसे हमेशा सोच-समझकर खर्च करने चाहिए और हर परिस्थिति में कुछ न कुछ बचाने की कोशिश भी जरूर करनी चाहिए.
Next:
मार्केट गिरा पर निवेश से पैसा कमाने का यही सही समय, जानें कैसे
Click To More..