Feb 13, 2024, 11:53 AM IST

गीता के इन 9 सिद्धांत को मान लिए तो जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे

Ritu Singh

भगवान कृष्ण द्वारा गीता में धर्म, काम और प्रेम को लेकर जो सीख अर्जुन को दी थी अगर आप भी मान लें तो आपके जीवन का दुख-असंतोष दूर हो जाएगा.

तो चलिए जानें वो कौन सी सीख हो जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी और दुख को दूर करती जाएगी.

जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ, जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छे के लिए होगा.

आपको कर्म करने का अधिकार है, लेकिन फल की कामना का नहीं, इसलिए अपना अच्छा कर्म करते रहें.

परिवर्तन इस सृष्टि का नियम है.

काम, क्रोध और लोभ खुद को नष्ट करने और नर्क की ओर ले जाने के तीन तरीके हैं.

जो व्यक्ति वास्तव में बुद्धिमान है उसके मन में सभी के लिए समान स्थान होता है. वे सभी लोगों, जानवरों, पक्षियों को समान रूप से देखते हैं.

अपने जीवन में संतुलन बनाए रखें, तभी आपको शांति मिलेगी.

अतीत और भविष्य की चिंता न करें. जो हो चुका उसे बदला नहीं जा सकता और जो आने वाला उसका पता नहीं होता.

कर्म ही पूजा है. इसलिए जो काम कर रहे उसे बेहतर तरीके से करें ताकि सभी का कल्याण हो.

भाग्य में लिखा हुआ मनुष्य को जरूर मिलता है और जो उसके भाग्य में नहीं लिखा है वो चाहकर और प्रयत्न के बाद भी नहीं मिलता है.

गीता के अनुसार प्रेम किसी को पाना नहीं बल्कि उसमें खोना है. प्रेम वही है, जिसमें त्याग हो और स्वार्थ की भावना नहीं हो.