Oct 12, 2024, 07:17 PM IST

मृत्यु से पहले रावण ने लक्ष्मण को दिए थे ये अहम उपदेश

Abhay Sharma

रावण के जैसा महाज्ञानी और विद्वान इस संसार में कोई नहीं था. रावण महाबलशाली, महापराक्रमी योद्धा, परम शिव भक्त, वेदों के ज्ञाता और महापंडित था.

यही वजह है कि भगवान राम ने अपने भाई लक्ष्मण से कहा कि महाज्ञानी रावण के मृत्यु से पहले तुम्हें रावण से सफल जीवन का ज्ञान प्राप्‍त कर लेना चाहिए.

तब महाज्ञानी और प्रकांड विद्वान रावण ने लक्ष्मण को सफल जीवन से जुड़ी कुछ अमूल्य बातें बताई. आइए उन बातों के बारे में जान लेते हैं...

रावण ने बताया कि कभी भी जीवन में शुभ काम के लिए देरी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जीवन का कुछ पता नहीं, इसलिए शुभ काम का समय पर कर लेना चाहिए.

रावण ने लक्ष्मण से बताया कि अशुभ कामों को जितना हो सके टालना चाहिए. इसके अलावा शत्रु और रोग को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए: 

रावण ने लक्षण को बताया कि कभी भी किसी को अपने जीवन से जुड़े राज नहीं बताने चाहिए. वह व्यक्ति चाहे कितना भी करीबी क्यों न हो. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.