Aug 9, 2024, 08:09 PM IST

महाभारत में जैवलिन इस योद्धा का था प्रमुख अस्त्र

Smita Mugdha

महाभारत के युद्ध में कई वीर योद्धा हुए जो अलग-अलग तरह के अस्त्र-शस्त्र चलाने में निपुण थे. 

कुछ योद्धा तलवारबाजी में तो कोई मल्ल युद्द में तो कोई गदा चलाने में तो कोई धनुर्विद्या में बेहद पारंगत रहे. 

क्या आप जानते हैं जैवलिन थ्रो या भाला फेंक का इस्तेमाल भी महाभारत के युद्ध में किया गया था. 

महाभारत में एक योद्धा ऐसा था जिसे भाला फेंकने के लिहाज से सबसे कुशल माना जाता था और उनका निशाना अचूक था. 

भाला फेंकने में सबसे ज्यादा दक्षता किसी और को नहीं बल्कि पांडवों में सबसे बड़े भाई धर्मराज युधिष्ठिर को ही थी.  

युधिष्ठिर भाला फेंकने में बहुत कुशल थे और दूर तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम थे.

जैवलिन थ्रो या भाला फेंक आज लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह ऐतिहासिक खेल है जिसका पौराणिक कथाओं में भी जिक्र है.

महाभारत के बाकी योद्धाओं को भी भाला फेंकने की ट्रेनिंग दी जाती थी, क्योंकि यह युद्ध कला का अनिवार्य हिस्सा था.

महाभारत सिर्फ युद्ध नीति और अस्त्र-शस्त्र के लिहाज से ही नहीं जीवन नीति और धर्म-अधर्म के लिए भी महत्वपूर्ण है.