Jul 31, 2024, 06:42 AM IST

आज कामिका एकादशी पर न करें ये 5 गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूजा का लाभ

Aman Maheshwari

आज कामिका एकादशी है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए खास होता है. इस दिन कई कार्यों को करने की मनाही होती है.

इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी नाराज होते हैं. आपको एकादशी के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए.

एकादशी तिथि पर काले वस्त्र भी नहीं पहनने चाहिए. आपकी यह गलती मां लक्ष्मी को नाराज करती है. इससे धन हानि होती है.

किसी भी एकादशी तिथि को चावल का सेवन न करें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि एकादशी पर चावल खाने से दोष लगता है.

तुलसी का पौधा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रिय होता है. एकादशी पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

मास-मदिरा और तामसिक भोजन से भी परहेज करना चाहिए. इन गलतियों को करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.