Mar 18, 2024, 02:05 PM IST

होली पर मथुरा वृंदावन जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की नगरी कहे जाने वाले मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है.

यहां होली का त्योहार एक या दो बल्कि पूरे दो हफ्ते तक चलता है. बरसाना से लेकर ब्रज तक की होली देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है.

मथुरा वृंदावन स्थित बरसाना में 17 मार्च को लड्डूमार होली मनाई गई. इसके अगले दिन 18 को लट्ठमार होली खेली जाएगी. इसके बाद फूल, रंग समेत अलग अलग तरह से होली का त्योहार मनाया जाएगा.

मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार पर देश ही नहीं, दुनिया भर से लोग आते हैं. अगर आप भी मथुरा वृंदावन में होली का त्योहार मनाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. 

होली के त्योहार पर मथुरा वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई है. यहां मथुरा में श्री कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन कर सकते हैं. यहां केशवदेव मंदिर, गर्भ गृह से लेकर खड़ा तालाब स्थित है. इसके दर्शन जरूर करें.

मथुरा में ​गोवर्धन की परिक्रमा भी कर सकते हैं. यह परिक्रमा 21 किलोमीटर की होती है. इसे करते समय भगवान का ध्यान जरूर करें.

वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भी हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप बस या गाड़ी ले सकते हैं, लेकिन यहां बंदरों से आपको बचकर चलने की जरूरत है.

अगर आप वृंदावन जा रहे हैं तो यहां परिक्रमा किये बिना यहां की यात्रा अधूरी समझी जाती है. वृंदावन की 12 किलोमीटर की परिक्रमा होती है. इसमें सात गोस्वमी मंदिर पड़ते हैं, जो श्रीकृष्ण के शिष्य थे.