Jan 27, 2024, 01:45 PM IST

जन्म तारीख से जानें कौन सा रंग आपके लिए है शुभ? 

Ritu Singh

जिस प्रकार वैदिक ज्योतिष में जन्मतिथि का महत्व है उसी प्रकार विभिन्न रंगों का भी विशेष महत्व है.

मूलांक 1-महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्म लेने वालों के लिए, प्रतिपादक 1 है. इनका ग्रह स्वामी सूर्य है. इनका शुभ रंग नारंगी या लाल है.

मूलांक 2-महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्म लेने वालों के लिए भागफल 2 है. इनका ग्रह स्वामी चंद्रमा है. इनका शुभ रंग नीला और सफेद है.

मूलांक 3-जिनका जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनके लिए भागफल 3 है. इनका ग्रह स्वामी बृहस्पति है. इनका शुभ रंग पीला है.

मूलांक 4-जिनका जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 है. इनका ग्रह स्वामी राहु है. इनका शुभ रंग ग्रे है.

मूलांक 5-महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 5 होता है. इनका ग्रह स्वामी बुध है. इनका शुभ रंग हरा है.

मूलांक 6-जिनका जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. इनका ग्रह स्वामी शुक्र है. इनका शुभ रंग सफेद है.

मूलांक 7-महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 7 होता है. इनका ग्रह स्वामी नेपच्यून है. इनका शुभ रंग गहरा भूरा या कॉफी रंग है.

मूलांक 8-महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 8 होता है. इनका ग्रह स्वामी शनि है. इनका शुभ रंग काला या गहरा नीला है.

मूलांक 9-जिनका जन्म महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है. इनका ग्रह स्वामी मंगल है. इनका शुभ रंग लाल है.