Jun 15, 2024, 12:02 AM IST

एक तीर में महाभारत का युद्ध खत्म कर सकता था ये योध्दा

Aditya Katariya

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था, जिसमें पांडवों ने विजय प्राप्त की थी.

महाभारत युद्ध में ऐसे कई योद्धा हुए जिनके पराक्रम की कहानियां आज भी लोगों के बीच सुनने में मिलती हैं.

क्या आप जानते हैं कि महाभारत में एक ऐसा योद्धा भी था जो महाभारत के युद्ध को अपने एक तीर से ही समाप्त कर सकता था. आज हम आपको इस योद्धा के बारे में यहां बताएंगे.

हम बात कर रहे हैं बर्बरीक की, जिन्हें खाटू श्याम के नाम से भी जाना जाता है. 

इन्हें हारे का सहारा, शीशदानी और तीन बाणधारी भी कहा जाता है. खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में हैं.

इन्हें भगवान शिव ने तीन अभेद्य बाण दिए थे जो पूरी सेना का खात्मा कर सकते थे. 

बर्बरीक एक ऐसा वरदान मिला था कि वो जिस पक्ष की ओर से लड़ेंगे, जीत उसी की होगी. लेकिन उन्होंने प्रण लिया था कि महाभारत के युद्ध में जो हारेगा, वह उसी की तरफ से लड़ेंगे.

भगवान श्रीकृष्ण को ये पता था कि, अगर बर्बरीक कौरवों की ओर से लड़े तो जीत कौरवों की ही होगी. इसलिए उन्होंने बर्बरीक से उनका शीश दान में मांग लिया था. 

ऐसी भक्ति देख भगवान श्रीकृष्ण बर्बरीक से प्रसन्न हुए थे और उन्हें वरदान दिया था कि तुम कलयुग में मेरे नाम से पूजे जाओगे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.