Mar 6, 2024, 02:45 PM IST

Mahashivratri 2024: महादेव की कृपा के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये 5 चीजें

Aman Maheshwari

महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होती है. शिव भक्त इस दिन व्रत करते हैं और शिव जी की पूजा करते हैं.

इस साल 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ रहती है.

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल और दूध के साथ ही इन 5 चीजों को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं. शिवलिंग पर शहद चढ़ाना शुभ होता है.

शिवलिंग पर लाल केसर चढ़ानने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिवलिंग पर लाल केसर जरूर चढ़ाएं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, गर्मी को शांत करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ को धतूरा अर्पित किया था. तभी से भोलेनाथ को धतूरा अर्पित किया जाता है.

शमी का पौछा और फूल भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. शमी का पत्ता और फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ से मनचाहा वरदान मिलता है.

भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार. बेलपत्र में भगवान शिव, मां पार्वती और लक्ष्मी जी का वास माना जाता है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.