Apr 19, 2023, 05:35 PM IST

घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, भुगतने पड़ेंगे अशुभ प्रभाव

Aman Maheshwari

घर के मंदिर या पूजा स्थल को सबसे अधिक पवित्र माना जाता है. मंदिर में भगवान का स्थान होता है. ऐसे में पूजा स्थल से जुड़े वास्तु के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, कई चीजें ऐसी होती हैं जो मंदिर में रखी होने से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं. आपको इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं.

मंदिर में कभी भी टूटी हुई खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. मंदिर में मौजूद क्षतिग्रस्त मूर्तियों को आपको बहते हुए जल में विसर्जित कर देना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि मंदिर में एक ही देवी-देवता की कई मूर्तियां नहीं होनी चाहिए. यह वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है. एक देवता की एक ही मूर्ति को मंदिर में स्थापित करें.

भगवान के रौद्र रूप वाली कोई भी मूर्ति मंदिर में नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति का अनिष्ट हो सकता है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

लोग पूजा स्थल पर कई सारी धार्मिक पुस्तकें रखते हैं. कई पुस्तकें पुराने होने की वजह से फट जाती हैं. लोग इन्हें फिर भी मंदिर में रखे रहते हैं जो गलत है. आपको इन पुस्तकों को हटा देना चाहिए.

भगवान को कभी भी खंडित अक्षत नहीं चढ़ाने चाहिए. आपको पूजा के लिए कभी भी टूटे हुए चावल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है.