Jul 31, 2024, 09:06 AM IST

क्यों घट रहा गोवर्धन पर्वत

Nitin Sharma

मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत की बड़ी मान्यता है. इसे भगवान श्रीकृष्ण का मुकुट और पर्वतों का राजा माना जाता है. 

गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई 30,000 मीटर थी, जो अब सिर्फ 30 मीटर रह गई है. 

इसके पीछे की वजह गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई का लगातार कम होना है. शास्त्रों की मानें तो गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई कम होने के वजह ऋषि का श्राप होना है. 

ऋषि के श्राप की वजह से गोवर्धन पर्वत कण-कण सिकुड़ रहा है आइए जानते हैं कि उन्होंने यह श्राप क्यों दिया.

धार्मिक कथा के अनुसार एक बार पुलस्त्य ऋषि गोवर्धन के पास गिरिराज पर्वत से गुजर रहे थे. उन्हें इस पर्वत की सुंदरता बहुत पसंद आई. 

ऋषि पुलस्त्य ने द्रोणाचल से प्रार्थना की और कहा कि मैं काशी में रहता हूं और तुम मुझे अपना पुत्र गोवर्धन दे दो. मैं इसे काशी में स्थापित करना चाहता हूं.'

रास्ते में जब वे बृजधाम आए तो गोवर्धन को याद आया कि भगवान श्रीकृष्ण बालिकन में लीला कर रहे हैं. गोवर्धन पर्वत धीरे-धीरे पुलस्त्य की भुजाओं पर भारी पड़ने लगा, जिससे उनकी तपस्या भंग हो गई.

ऋषि पुलस्त्य ने गोवर्धन पर्वत को वहीं रख दिया और अपना वचन तोड़ दिया. ऋषि पुलस्त्य ने पर्वत को उठाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वे उसे हिला नहीं सके. 

तब ऋषि पुलस्त्य ने क्रोधित होकर गोवर्धन को श्राप दिया कि तुम्हारा विशाल कद दिन-ब-दिन कम होता जाएगा. कहा जाता है कि तभी से गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई कम होती जा रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)