Apr 1, 2024, 09:57 PM IST

यहां भूख की वजह से दुबले हो जाते हैं बाल-गोपाल

Kavita Mishra

 भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में श्रीकृष्ण के मंदिर हैं. 

श्रीकृष्ण के कुछ मंदिरों का खूब महत्व है. जहां दर्शन करने के लिए प्रतिदिन करोड़ों के भक्त पहुंचते हैं. 

आपने भारत के कई चमत्कारिक मंदिरों के बारे में सुना होगा. 

क्या आप एक ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं, जहां भूख लगने पर श्रीकृष्ण की मूर्ति पतली हो जाती है?

यह मंदिर दक्षिण भारतीय राज्य केरल के थिरुवरप्पु में स्थित है, जिसे  तिरुवरप्पु मंदिर के नाम से जाना जाता है. 

बताया जाता है कि वनवास के दौरान पांडव, भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा करते और उन्हें भोग लगाते थे. पांडवों ने वनवास समाप्त होने के बाद थिरुवरप्पु में ही इस भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को छोड़कर चले गए थे. 

इस मूर्ति में भगवान कृष्ण का भाव उस समय का है जब उन्होंने कंस को मारा था तब उन्हें बहुत भूख लगी थी. मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान के विग्रह को बहुत भूख लगती है. यहां थाली में रखा हुआ प्रसाद धीरे धीरे कम और फिर पूरा ही गायब हो जाता है.

एक दिन सूर्यग्रहण के दिन इस मंदिर को बंद रखा गया लेकिन अगले दिन मंदिर के पुजारी जब गर्भगृह के अंदर आए तो वह श्रीकृष्ण की मूर्ति को देखकर दंग रह गए. 

मूर्ति पहले से पतली हो गई थी, शंकराचार्य ने यह सब देखने के बाद बताया था कि श्रीकृष्ण को एक दिन भूखा रखने के कारण ऐसा हुआ. तब से इस मंदिर में समय पर श्रीकृष्ण को भोग लगाया जाता है.