May 22, 2024, 09:35 AM IST

भीषण गर्मी के बीच शुरू हो रहा नौतपा, 9 दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी

Aman Maheshwari

देशभर में रोजाना गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को तपती गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है.

अब इस भीषण गर्मी के दौरान नौतपा शुरू होने वाला है. नौतपा में ज्येष्ठ माह के 9 दिनों सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं.

इस दौरान सूर्य पृथ्वी के निकट होते हैं जिससे भीषण गर्मी पड़ती है. इस साल नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है जो दो जून तक रहेगा.

नौतपा में भीषण गर्मी पड़ती है तो यानी बारिश के मौसम में अच्छी बरसात होगी. ऐसी मान्यता है कि सूर्य अधिक तपेगा तो बारिश अच्छी होगी.

नौतपा के दौरान सूर्य की उपासना करनी चाहिए. इन दिनों सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा मिलती है.

गर्मियों में नौतपा के दौरान पशु-पक्षियों के लिए पानी रखना चाहिए. नौतपा के दौरान पुण्य काम करने चाहिए.

यदि आप सक्षम हैं तो राहगीरों को पानी, शरबत, नींबू पानी की सेवा करें. आपको पंखे, पानी के घड़े, चप्पल, फलों का दान करना चाहिए.