Jul 8, 2024, 07:05 AM IST

पूजा करते हैं और मांस भी खाते हैं तो जान लें Premanand Maharaj की ये बातें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अक्सर भक्तों को अपने प्रवचन के जरिए सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

वह लोगों को बुरे कर्मों को करने से मना करते हैं. कई लोग उनका प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

उनके प्रवचन के कई वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. आज आपको ईश्वर की पूजा करने और मांस करने वालों के बारे में बताएंगे.

प्रेमानंद महाराज ने उन लोगों के बारे में कुछ बातें कही हैं जो ईश्वर की भक्ति भी करते हैं और साथ ही मांस-मदिरा का सेवन भी करते हैं.

महाराज का मानना है कि, अगर आप झूठ, छल और कपट करते हैं और मांस-मदिरा का सेवन करते हैं.

इसके साथ ही आप मन में भगवान के भगवान की भक्ति रखते हैं तो इसका कोई महत्व नहीं रह जाता है.

वह कहते हैं कि असुर और राक्षस भी तपस्या करते थे लेकिन अंततः उन सभी का अमंगल हुआ.

आप सच्चे मन से प्रभु की पूजा-अराधना कर रहे हैं तो मांस-मदिरा के सेवन और छल-कपट का भाव मन में आएगा ही नहीं.

आप बुरे कर्म करते हैं और सोचते हैं कि, पूजा-पाठ से सभी कर्म सुकर्मों में बदल जाएंगे तो यह केवल भ्रम है. अगर आप जानवरों को मारकर खाते हैं तो ईश्वर आपका साथ नहीं देंगे.