Jan 29, 2024, 02:45 PM IST

ये 6 पेंटिंग्स आफतों को घर में घुसने ही नहीं देंगी

Ritu Singh

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की विपदाएं घर के बाहर ही रहें तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर 6 तरह की पेंटिंग्स जरूर लगानी चाहिए.

देवी सरस्वती की पेंटिंग- ज्ञान की देवी सरस्वती की पेंटिंग घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे आपके घर में कभी अहंकार, क्रोध और ज्ञान की कमी नहीं होगी. मां सरस्वती की पेंटिंग से घर सूक्ष्म लेकिन शक्तिशाली ऊर्जा से भर जाएगा.

गरुड़ की पेंटिंग- गरुड़ देव पेंटिंग आपके घर को दैवीय सुरक्षा देती है. इसे घर या प्रवेश द्वार की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. गरुड़ को शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक माने गए हैं और ये घर नकारात्मक शक्तियों को दूर करते हैं.

'ट्री ऑफ लाइफ'- घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में ये पेंटिंग लगाने से संतुलन और समृद्धि बनी रहती है. आपको सुख और दुख में समान रूप से रहने की शक्ति मिलती है. 

गणपति जी की पेंटिंग-  विघ्नहर्ता और समृद्धि दाता गणपति जी की तस्वीर घर के बाहर होगी तो आपके घर में कभी कोई संकट या आपदा प्रवेश नहीं करेगी.

मंडला कला की तस्वीर- ये  ब्रह्माण्ड‍ में मौजूद संतुलन को चिन्हित करता है और इसे लगाने से  घर में सकारात्मकता और रचनात्मकता की भावना आती है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए इससे घर में शांति और संतुलन कायम रहता है.

कमल की पेंटिंग-घर के प्रवेश द्वार पर 'कमल' की पेंटिंग हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. कमल पवित्रता और अनुग्रह का प्रतीक है, और यह पेंटिंग आपके घर में सद्भाव, धन और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में मदद करेगी.