May 29, 2024, 11:11 AM IST

गर्मी में रामलला पी रहे पन्ना-छाछ और नींबू पानी, ठंडी हवा के भी हुए इंतजाम 

Aman Maheshwari

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में हर कोई गर्मी के कारण परेशान हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

अयोध्या में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के खतरे को ध्यान में रखते हुए. राम मंदिर में रामलला की दिनचर्या में भी कई परिवर्तन किए गए हैं.

गर्मी से बचाने के लिए रामलला को सूती वस्त्र के कपड़े पहनाए गए हैं. रामलला की फूलों से शीतल आरती की जा रही है.

शीतल आरती के लिए रामलला की आरती चांदी की थाली और इसमें फूल रखकर की जा रही है. पहले सिर्फ दीपों से आरती होती थी.

इतना ही नहीं, मंदिर के गर्भगृह में गर्मी को कम करने और ठंडक के लिए कूलर और AC का भी इंतजाम किया गया है.

भगवान को ठंडी चीजों को भोग लगाया जा रहा है. गर्मी के दौरान रामलला को शीतल व्यंजनों जैसे पन्ना-शिकंजी, दही छांछ और लस्सी आदि का भोग लगाया जा रहा है.

इसके साथ ही भगवान राम को मौसमी फलों का भी भोग लगाया जा रहा है. बता दें कि, राम मंदिर में रामलला की देखरेख मौसम के अनुसार की जाएगी.