Dec 7, 2023, 11:13 AM IST

राम मंदिर उद्घाटन के लिए इन बड़ी हस्तियों को मिला निमंत्रण

Abhay Sharma

अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है.  

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेटर, फिल्मी सितारे, उद्योगपतियों समेत अन्य कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. 

अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ समारोह और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के लिए 3000 वीवीआईपी और 4000 संतों समेत 7000 लोगों को निमंत्रण भेज रहा है. 

 रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन, टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा, रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित प्रमुख उद्योगपति और योग गुरु बाबा रामदेव को न्योता दिया गया है.  

इसके अलावा इस समारोह में शामिल होने के लिए रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में भगवान राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है.  

बता दें कि मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दोपहर लगभग 12.15 बजे राम मंदिर के गर्भगृह में खुद अनुष्ठान करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.

इसके अलावा ट्रस्ट राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित करेगा. साथ ही वैज्ञानिकों, न्यायाधीशों, लेखकों और कवियों को भी न्योता भेजा जा रहा है.