Aug 1, 2024, 01:35 PM IST

वो 6 रहस्य, जिनके कारण हुआ था रावण का अंत

Abhay Sharma

रामायण काल में अपनी पत्नी सीता के अपहरण के बाद भगवान राम ने युद्ध में रावण का अंत कर दिया था, रावण के अंत के पीछे कई और रहस्य भी थे.

बहन का श्राप- कालकेय के साथ युद्ध में रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के प्रेमी विद्युतजिह्वा का वध कर दिया था, तब शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया कि मैं तुम्हारी मृत्यु का कारण बनूंगी. 

नंदी का श्राप- रावण ने भगवान के वाहन नंदीजी के स्वरूप की हंसी उड़ाई और बंदर जैसा मुंह वाला भी बताया, जिसपर नंदी ने रावण को श्राप देकर कहा कि तेरा सर्वनाश बंदरों के कारण ही होगा. 

वेदवती पर कुदृष्टि-  पौराणिक कथा के अनुसार माता सीता के पूर्वजन्म का नाम वेदवती था, जिनपर रावण की कुदृष्टि पड़ी थी. तब वेदवती ने श्राप दिया कि उनकी वजह से ही रावण का अंत होगा. 

बहू के साथ दुराचार-  रावण ने अपने भाई कुबेर के बेटे नल कुबरे की होने वाली पत्नी अप्सरा रंभा को अपनी वासना के लिए पकड़ लिया था, तब नल कुबरे ने रावण को श्राप दिया कि तुम्हारी मृत्यु एक स्त्री के कारण होगी.  

पत्नी की बड़ी बहन का श्राप- रावण ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन माया का भी वासनायुक्त होकर सतीत्व भंग करने की कोशिश की थी. माया ने भी रावण को स्त्री के कारण अंत का श्राप दिया. 

रघुवंशी का श्राप-  भगवान राम के वंश रघुवंशी राजा अनरण्य का रावण के साथ भयंकर युद्ध हुआ था, इस युद्ध में अनरण्य ने मृत्यु से पहले रावण ने श्राप दिया कि मेरे ही वंश का युवक तुम्हारी मृत्यु का कारण बनेगा. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.