Jul 26, 2024, 02:48 PM IST

कुंभकर्ण की मौत के बाद पत्नी और बच्चों का क्या हुआ

Nitin Sharma

त्रेतायुग में बलशाली राक्षसों में रावण के बाद दूसरे नंबर उसके भाई कुंभकर्ण का नाम आता था. 

दोनों ही भाई महाबलशाली थे और श्रीराम के हाथों युद्ध में मारे गये. 

क्या आप जानते हैं कि रावण के बाद कुंभकर्ण की पत्नी और बच्चों का क्या हुआ 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण के भाई कुंभकर्ण की तीन पत्नी थीं.

कुंभकरण की पहली पत्नी किष्किंधा के राजा बाली की बेटी वज्रज्वाला थी. कुंभकरण दूसरी पत्नी कर्कटी और तीसरी तडित्माला थी. 

तीनों पत्नी से कुंभकर्ण को चार पुत्र प्राप्त हुए थे. ये सभी एक से बढ़कर एक बलशाली थे. 

इनमें चारों पुत्रों के नाम कुंभ, निकुंभ, भीमासुर, और मूलकासूर थे. जब श्रीरम ने कुंभकर्ण का वध किया तो उसके चारों बेटे ने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाई. 

भीमासुर देवताओं से बदला लेने के लिए भगवान से भिड़ गया, जिसके बाद महादेव ने उसे भस्म कर दिया.वहीं माता सीता ने कुंभकर्ण के सबसे छोटे और शक्तिशाली बेटे मूलकासुर का वध किया. 

वहीं कुंभकर्ण की तीनों पत्नी पति और पुत्रों की मौत के बाद लंका में जाकर रहने लगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)