Apr 5, 2024, 02:39 PM IST

शिव के गुस्से से जन्में इन ऋषि ने ही दे दिया भोलेनाथ को श्राप

Puneet Jain

ऋषियों के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा या पढ़ा होगा लेकिन क्या आपने कभी शिव के पुत्र नाम से प्रसिद्ध ऋषि के बारे में सुना है.

हम ऋषि दुर्वासा की बात कर रहे हैं. कहा जाता है कि इनका जन्म शिव के गुस्से से हुआ था. इन्हें शिव का पुत्र भी कहा जाता है. 

ऋषि दुर्वासा अपने क्रोध के लिए जाने जाते थे. भगवान शिव का अंश होने के कारण उनका गुस्सा भी शिव की ही तरह बेहद भयंकर था.

उनके क्रोध के कारण लोग उनसे डरते थे. उनको डर था कि कहीं वह ऋषि दुर्वासा से ना टकरा जाए और उनसे खफा होकर वह उन्हें श्राप ना दे डालें.

आइए आपको बताते हैं कि एक दिन ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने जन्मदाता भगवान शिव को ही श्राप दे दिया. 

कहा जाता है कि एक दिन ऋषि दुर्वासा भगवान शंकर से मिलने के लिए आए तो शिवगणों ने उनके साथ मस्ती शुरू कर दी.

इससे वह क्रोधित हो गए और भगवान शंकर को माता पार्वती से पुनर्मिलन को लेकर श्राप दे बैठे. 

उन्होंने श्राप दिया कि शिव का पार्वती से पुनर्मिलन तभी होगा जब शिव अपना जटाधारी रूप, शरीर पर भस्म, गले में सांप वाले रूप को त्याग देंगें. 

इस श्राप के कारण महादेव ने अपना प्रमुख रूप त्याग दिया और एक सुंदर सौम्य रूप धारण कर लिया.