Jul 21, 2024, 08:47 AM IST

इन लोगों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए सावन के सोमवार का व्रत

Aditya Katariya

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 तक चलेगा.

इस पवित्र महीने में कई लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं, जो भगवान शिव को समर्पित है.

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए यह व्रत रखना उचित नहीं माना जाता है. आइए यहां जानें.

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह व्रत नहीं रखना चाहिए. 

जो लोग शारीरिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें भी यह व्रत नहीं रखना चाहिए. व्रत रखने से उन्हें कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है.

बीमार लोगों को यह व्रत नहीं रखना चाहिए. खासकर जिन्हें  हृदय रोग और डायबिटीज की समस्या है. 

पुरुष जो महिलाओं का अनादर करते हैं या उनके बारे में गलत विचार रखते हैं उन्हें सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए. 

जो लोग अपने से बड़े या छोटे का सम्मान नहीं करते हैं या उनके मन में बदले की भावना होती है, ऐसे लोगों को सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.