Jul 25, 2024, 04:56 PM IST

Sawan 2024: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी?

Aditya Katariya

हिंदू धर्म में सावन का महीना पवित्र माना जाता है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व है. 

इस महीने में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं और खाने से जुड़े कुछ नियमों का भी पालन किया जाता है. इन्हीं नियमों में से एक है कढ़ी न खाना

सावन में कढ़ी और दही का सेवन वर्जित माना जाता है. आइए जानते है इसके पीछे क्या वजह हैं.

सावन में भगवान शिव को दूध और दही अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि दूध और दही से बनी चीजों का सेवन करने से भगवान शिव की पूजा में बाधा आती है.

वैज्ञानिक कारणों पर गौर करें सावन के महीने में मौसम में बदलाव होता है. ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है.

कढ़ी की तासीर ठंडी होती है और इसे खाने से सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

बारिश में पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है. दूध और दही से बनी चीजें जैसे कढ़ी पेट के लिए भारी हो सकती हैं और पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.