Jul 14, 2024, 11:54 AM IST

Sawan 2024: सावन सोमवार का व्रत सबसे पहले किसने रखा था?

Aditya Katariya

इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार से हो रही है.

सोमवार को भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है और सावन सोमवार का विशेष महत्व होता है.

भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखते हैं.

लेकिन क्या आप जानते है सावन के सोमवार का व्रत सबसे पहले किसने रखा था ? अगर नहीं तो आइए जानते हैं

सावन के पहले सोमवार के व्रत को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं.

एक कथा के अनुसार माता सती अपने पिता दक्ष प्रजापति के विशाल यज्ञ में शामिल हुई थीं. जहां उनके पिता राजा दक्ष द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया था. 

इस अपमान से दुखी होकर माता सती ने उसी यज्ञकुंड में अपना भौतिक शरीर त्याग दिया था. 

पार्वती के रूप में पृथ्वी पर पुनर्जन्म लेने के बाद उन्होंने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. 

इस तपस्या के दौरान उन्होंने सावन के महीने में कठोर उपवास रखा. माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी स्वीकार किया. 

 माना जाता है कि माता पार्वती ने ही सबसे पहले सावन के सोमवार का व्रत रखा था. 

एक अन्य कथा के अनुसार भगवान परशुराम ने सबसे पहले कांवड़ यात्रा शुरू की थी और यहीं से सावन के सोमवार का व्रत रखने की परंपरा शुरू हुई थी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.