Jul 24, 2024, 11:20 PM IST

सावन सोमवार व्रत रखने के क्या हैं नियम

Rahish Khan

सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. शिवभक्तों में हर्षोल्लास का महौल है. 

इस महीने में शिवभक्त हर सोमवार का व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं. 

लेकिन क्या आप इस व्रत को रखने और पूजा करने के सभी नियम जानते हैं? 

भगवान शिव की पूजा करते समय फल, फूल, मिठाई, दही, पंच रस, गाय का कच्चा दूध और गंगाजल जैसी कई चीजों की जरूरत पड़ती है.

बात अगर सोमवार व्रत की करें, तो इसमें व्रत फलाहार पर रखा जाता है. 

सोमवार के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.

उसके बाद शिवजी का दूध, गंगाजल, मिष्ठान, शहद, दही और घी से अभिषेक करना चाहिए. 

फिर धूप जलाते हुए भगवान को बेलपत्र अपर्ण कीजिए और सोमवार व्रत कथा का पाठ कीजिए. 

पूजा समापन के समय भगवान को प्रसाद अर्पण कर आरती कीजिए. 

इसी तरह शाम को भगवान शिव की शयन आरती (Shayan Aarti) करें और फिर भोग लगाइये.

आखिर में फलाहार कीजिए. इस विधि को करने के बाद आपका सावन सोमवार का व्रत पूर्ण हो जाएगा.