Oct 3, 2024, 01:06 PM IST

नवरात्रि में पान के पत्तों के ये 4 टोटके, चमका देंगे आपकी किस्मत

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बड़ा महत्व है. महीनों पहले इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. 

शारदीय नवरात्रि में माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से सीधी कृपा प्राप्त होती है.

इसमें कुछ उपाय करने मात्र से व्यक्ति से बंद पड़ी किस्मत भी चमक जाती है. 

खासकर पान के पत्तों के साथ किये गये उपाय या टोटके बहुत ही फलदायक और चमत्कारी होते हैं. इनसे मनवांछित फल प्राप्त होते हैं.

नवरात्रि में पान के पत्ते पर केसर का लेप लगाएं. पूजा के दौरान अब पत्ते को माता रानी के चरणों में अर्पित कर दें. इससे गृह क्लेश दूर हो जाएगा.

अगर व्यापार में घाटा चल रहा है. खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा के चरणों में चढ़ा दें. रात को सोते समय इसे तकिए के नीचे रखकर सोएं.

नवरात्रि के 9 दिनों तक हर दिन पान के पत्ते पर गुलाब का फूल रखकर माता रानी को अर्पित करें. इसके बाद आखिरी में इन पत्तों को किसी नदी में प्रवाह कर दें. ऐसा करने से आपका सोया भाग्य भी जाग जाएगा. घर में सुख समृद्धि का वास होगा. 

अगर आप आर्थिंक तंगी से जूझ रहे हैं तो नवरात्रि के पहले 5 दिन पान के एक पत्ते पर चंदन से ओम ऐं ह्री क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र को लिखकर माता रानी को अर्पित कर दें. नवमी के दिन इन पत्तों को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.