May 6, 2025, 09:23 AM IST

 महाभारत में पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की सेना भी हुई थी शामिल! 

Ritu Singh

महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में हुआ था. जो मौजूदा समय में हरियाणा में है लेकिन...

क्या आपको पता है कि महाभारत का ये युद्ध  पांडव और कौरवों के बीच हुआ जरूर था लेकिन इसमें शामिल कई देशों की सेना हुई थी.

जवाब में पूरे भारत से सेनाएं कुरुक्षेत्र की ओर बढ़ीं थीं कुछ पांडवों की ओर से तो कुछ कौरवों की तरफ से.

सेनाएं उत्तर में बालिक और कंबोज से आई थीं जो वर्तमान उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान और पाकिस्तान है.

दक्षिण में पांड्य से जो वर्तमान तमिलनाडु और केरल, पश्चिम में सिंधुदेश  जो में वर्तमान सिंध है.

 पूर्व में अंगदेश और पुंड्रा  की सेना थी जो वर्तमान बिहार-बंगाल है.

 म्लेच्छ, यवन, चीन, हूण और शक राज्यों ने भी कुरुक्षेत्र युद्ध में भाग लेने के लिए अपनी सेनाएँ भेजी थीं.

इससे यह स्पष्ट होता है कि यह युद्ध में केवल कौरवों और पांडवों या उनके सगे-संबंधियों की सेना ही नहीं थी. बल्कि उस वक्त भारत का हिस्सा रहे कुछ देश जो अब भारत का अंग नहीं हैं, वहां से भी सेनाएं आई थीं,