Apr 27, 2025, 10:05 AM IST
इस फल को कहते हैं शापित फल
Smita Mugdha
फल खाना सेहत के लिए अच्छा होता है और ये भी हम सब जानते हैं कि फलों का इस्तेमाल पूजा-पाठ के लिए भी होता है.
क्या आप जानते हैं कि इनमें से कई फल ऐसे हैं जिनसे जुड़ी अलग-अलग तरह की धार्मिक मान्यताएं भी हैं.
आइए जानते हैं कि किस फल को शापित फल माना जाता है और इसके पीछे क्या धार्मिक मान्यताएं हैं.
शैतान फल या शापित दुनिया में पाए जाने वाले रहस्यमय फल हैं जिसे लेकर अलग-अलग तरह के विश्वास प्रचलित हैं.
प्रचलित मान्यता है कि देवताओं ने स्वर्ग में सेब या एप्पल को शैतानी फल कहा था जिसे खाने की वजह से एडम और ईव को पृथ्वी पर आना पड़ा.
एनीमे और मंगा में डेविल फ्रूट या शापित फल का जिक्र है जिसके सेवन से नेगेटिव एनर्जी और शैतीन तत्व हावी होते हैं.
ज्योतिष में, शापित फल का संबंध राहु और शनि की युति से बनने वाले शापित योग से भी है जिससे लोगों के बनते काम बिगड़ जाते हैं.
कई यूरोपीय देशों और खाने वालों के बीच शापित फल खाने से ताकतवर और शैतानी शक्तियों से भरपूर होने की मान्यता है.
नोट: यहां सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और प्रचलति लोककथाओं के आधार पर ही जानकारी दी गई है.
Next:
कॉटन और लिनन में क्या अंतर होता है?
Click To More..