Jul 30, 2024, 09:53 PM IST

सावन में तुलसी की पूजा करते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी लक्ष्मी मां

Smita Mugdha

सनातन परंपरा में तुलसी का बहुत पवित्र स्थान है और नियम से इसकी पूजा करने का प्रावधान है. 

सावन में खास तौर पर तुलसी पूजा के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. 

सावन में जब आप तुलसी की पूजा करें, तो भूलकर भी कुछ गलतियां न करें. माना जाता है कि इन गलतियों से लक्ष्मी मां रूठ जाती हैं. 

सावन में तुलसी की पूजा नियम से की जानी चाहिए, लेकिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियां न तोड़ें. 

एकादशी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करने के लिए तुलसी को एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें. 

महिलाओं को खुले बालों के साथ तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. 

तुलसी की पूजा करते हुए कभी भी काले कपड़े न पहनें और सुहागिनों को सुहाग चिह्न पहनकर पूजा करनी चाहिए.

तुलसी की पूजा करते हुए इन नियमों का पालन करने से मान्यता है कि लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं.

ऐसी मान्यता है कि नियम से तुलसी की पूजा करने से घर में शांति रहती है और परिवार के लोगों की तरक्की होती है.