Mar 12, 2024, 03:29 PM IST

माता सीता के हाथ में ये चीज देख थर-थर कांपता था रावण

Kavita Mishra

रावण की कैद में लंका स्थित वाटिका में सीता माता जिस वृक्ष के नीचे बैठी रहती थीं. 

सीता जी अशोक वाटिका में वृक्ष के नीचे प्रभु राम का स्मरण करती रहती थी. 

एक बार रावण भगवान राम का वेश धारण कर देवी सीता को छलने की कोशिश करने लगा लेकिन इसमें भी वह सफल नहीं हुआ.

जब भी रावण मां सीता के पास आता था वह अपने हाथों में घास का तिनका ले लेती थी. जिसको देखते ही रावण डर की वजह से पीछे हट जाता है. 

इसकी पीछे का कारण राणव को मिला श्राप था. उसे एक पतिव्रता, तपस्विनी स्त्री ने श्राप दिया था कि वह किसी भी स्त्री को बिना उसकी मर्जी के छू तक नहीं सकेगा. 

एक स्त्री ने उन्हें श्राप दिया था कि किसी स्त्री के इजाजत के उसे स्पर्श तक नहीं कर पाएगा और अगर पास जाने की कोशिश की तो वह भस्म हो जाएगा. 

तपस्विनी ने यह भी कहा कि आज के बाद अगर कोई स्त्री रावण के सामने  घास का तिनका उठाएगी, वह तिनका रावण को उसी समय भस्म कर देगा. 

यही वजह है कि माता सीता के हाथों में घास का तिनका देखकर भयभीत हो जाता था.