May 29, 2024, 08:09 AM IST

गलत दिशा में रखा है डस्टबिन तो कर देगा कंगाल, जानें Vastu Niyam

Aman Maheshwari

वास्तु में सभी चीजों को रखने के लिए सही दिशाओं के बारे में बताया है. सही दिशा में चीजों को रखने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

अगर आप चीजों को गलत दिशा में रखते हैं तो वास्तु दोष लगता है जिसके कारण नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई परेशानियों को झेलना पड़ता है.

घर में कूड़ेदान को रखने के लिए भी वास्तु में सही दिशा के बारे में बताया गया है. गलत दिशा में रखने पर घर में कंगाली आती है.

उत्तर-पूर्व दिशा में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. यह दिशा देवताओं की होती है इससे घर में कंगाली आती है. इस, के अलावा दक्षिण-पूर्व, पूर्व और उत्तर दिशा में भी डस्टबिन न रखें.

इन दिशाओं में रखा डस्टबिन सही नहीं होता है. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती है. इससे धन की हानि होती है.

घर के बाहर भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. घर में डस्टबिन रखने के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे सही होती है. ध्यान रहे कि, डस्टबिन को हमेशा ढककर रखना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.