Dec 24, 2023, 09:40 PM IST

जानें किस देवी देवता के लिए किया जाता है कौन सी माला का जाप

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में माला जप का बड़ा महत्व है. पूजा के अलावा माला जप से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. 

माला जाप से साधना सिद्ध करने से विकार और कष्टों को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं अलग अलग देवी देवता के नाम और मंत्र जप के लिए अलग मालाएं होती है. 

महादेव के नाम और उनके मंत्रों के जाप के लिए रुद्राक्ष की माला शुभ होती है. रुद्राक्ष की माला जाप शुभ होता है. इसपर किया गया जप कभी निष्फल नहीं होता है. रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से सुख शांति का बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होता है.

माता भगवती के सभी रूपों मंत्र और जाप स्फटिक की माला पर करने चाहिए. यह माला शक्ति की प्रतीक लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा जाप के लिए उत्तम होती है. इस पर जाप से दरिद्रता, नकारात्मकता और अशुभता दूर होती है. मां लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

​भगवान विष्णु या फिर श्री कृष्ण का जाप करने के लिए तुलसी की माला पर जाप करें. इस माला पर जाप करने से कई यज्ञ के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. माला को धारण करने से यश और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस माला को धारण करने के साथ ही व्यक्ति को सात्विक नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

सफेद चंदन की माला पर सभी देवी देवताओं का जाप किया जा सकता है. इस माला से श्री विष्णु जी, मां सरस्वती, श्री राम और गायत्री मंत्र का जाप करने से विशष लाभ प्राप्त होते हैं. 

मूंगे के पत्थरों से बनी माला पर जाप करने से मंगल ग्रह शांत होता है. इस माला को धारण करने से मंगल दोष दूर हो जाते हैं. यह ग्रह मजबूत स्थिति में आकर भाग्य को चमकाता है. भूत प्रेत से लेकर जादू टोन के शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. इस माला पर हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना बेहद फलदायक होता है.

खाना बनाने के इस्तेमाल में लाई जाने हल्दी सेहत से किस्मत के लिए सौभाग्य शाली होती है. इस माला पर गुरु बृहस्पति से लेकर भगवान गणेश और पीतांबरी देवी, मां बग्लामुखी का जाप करने से भगवान प्रसनन होते हैं. सभी तरह दुखों को दूर कर शुभ फल देते हैं.