Jun 11, 2023, 04:54 PM IST

महंगे रत्नों से ज्यादा असरदार हैं इन पेड़-पौधों की जड़ें, पहनते ही बदल जाती है किस्मत

DNA Web Desk

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पेड़-पौधे घर में सुख-समृद्धि लाते हैं, इन पौधों को घर में लगाने से धन की वर्षा होती है. 

लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ और पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें लगाने से नहीं बल्कि उनकी जड़ों को पहनने से पैसे की बारिश होने लगती है.

इन पेड़ पौधों की जड़ें रत्न से भी ज्यादा फायदा पहुंचाती हैं, आइए जानते हैं कौन कौन से हैं वो पेड़ जिनकी जड़ें पहनने से धन लाभ होता है.

अशोक का पेड़: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पेड़ की जड़ें सुख-समृद्धि बढ़ाती हैं और इन्हें विधि-विधान धारण करने से धन की कमी नहीं होती है.

केले का पेड़: केले के पेड़ की जड़ को पीले कपड़े नें लपेट के तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है. यह गुरु रत्न पुखराज की तरह ही फायदा पहुंचाता है. 

बेलपत्र की जड़: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य की कृपा पाने और उनसे जुड़े दोषों को दूर करने के लिए बाजू में बेलपत्र की जड़ लाल और गुलाबी कपड़े में लपेटकर रविवार के दिन धारण करना चाहिए. 

गूलर की जड़: शुक्रवार के दिन गूलर की जड़ को सफेद कपड़े में लपेटकर धारण करने से लाभ होता है. 

शमी की जड़: शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन शमी की जड़ को नीले कपड़े में लपेटकर धारण करें.