Jan 4, 2024, 04:37 PM IST

क्या है वृंदावन के बिहारी जी  के चमत्कार की अनसुनी कहानी?

Anamika Mishra

वैसे तो बिहारी जी ने अनगिनत चमत्कार किए हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं वृंदावन बिहारी जी में जो राधा कृष्ण की मूर्ति है

वह मूर्ति विग्रह रूप में एकाएक होकर खड़ी हुई है.

वह मूर्ति किसी शिल्पकार ने नहीं बनाई है

बल्कि उस विग्रह रूपी मूर्ति का उत्पादन

वृंदावन के एक संगीतकार और स्वामी हरिदास ने किया था.

इस मूर्ति को ललिता गोपी का अवतार माना जाता है.

ललिता गोपी गोलोक में राधा कृष्ण की सहका थीं.

मान्यता के अनुसार जो भी श्री कृष्ण की इस विग्रह मूर्ति की पूजा करता है.

श्री कृष्णा उन्हें दर्शन देते हैं और उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.

यह खबर धर्मग्रंथो मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.