Jul 26, 2024, 01:03 PM IST

छोटे से भागवत ने बताया क्या है माया, इससे कैसे बचें

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त 4 साल के भागवत शर्मा को गीता के कई श्लोक याद हैं. वह कृष्ण भक्ती में लीन रहते हैं.

भागवत अपने परिवार के साथ वृंदावन में रहता है और सोशल मीडिया पर अपने ज्ञान और कृष्ण भक्ति को लेकर खासा मशहूर है. 

भागवत के कई वीडियो और इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में से एक में उन्होंने बताया है कि माया क्या है. 

अक्सर कहा जाता है कि जन्म लेने के बाद व्यक्ति मोह माया के जाल में फंस जाता है, लोग इससे निकलने का रास्ता तलाशते हैं. इसी पर 4 साल के भागवत ने बताया कि माया क्या है और इससे कैसे निकला जा सकता है. 

भागवत कहते हैं माया भगवान श्रीकृष्ण की अविद्या शक्ति है. इसकी वजह से व्यक्ति इस संसार में आकर दुनिया भर की चीजों से आकर्षित होता है.

व्यक्ति इस माया के जाल में फंसकर भगवान श्रीकृष्ण को भूल जाता है. माया के आकर्षण में आकर व्यक्ति कर्म करता है और स्वर्ग नर्क में जाता है. यहां उसे कर्मों के अनुसार ही यातनाएं भोगनी पड़ती हैं.

भागवत बताते हैं कि माया से बचने का उपाय भगवान श्रीकृष्ण की गीता में लिखा है. 

भागवत कहते हैं कि माया के जाल से निकलना बड़ा मुश्किल हैं, लेकिन जो भी श्रीकृष्ण की शरण ले लेता है. वह इस माया से छूट सकता है.