Mar 27, 2024, 10:01 PM IST

बालगोपाल के साथ राधा रानी को रखना शुभ है या अशुभ

Puneet Jain

घर में बालगोपाल को रखना बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन क्या राधा रानी को बालगोपाल के साथ घर में रख सकते हैं?

शास्त्रों के मुताबिक, राधा-कृष्ण एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं इसलिए लड्डू गोपाल के साथ राधा रानी को घर में रखना शुभ माना जाता है. 

जी हां, राधा रानी को बालगोपाल के साथ स्थापित किया जा सकता है लेकिन उनकी स्थापना को लेकर कई नियम भी बताए गए हैं, आइए जानते हैं. 

राधा रानी को बालगोपाल के बाजू में स्थापित किया जा सकता है. मान्यताओं के अनुसार, बालगोपाल के साथ आपको राधा जी का भी बाल रूप ही रखना होगा.

इसके अनुसार अगर आप श्री कृष्ण के बाल रूप को घर में लाते हैं तो आपको राधा रानी का भी बाल रूप ही घर में लाना होगा. 

शास्त्रों के मुताबिक राधा रानी को बालगोपाल के सीधे हाथ की ओर ही स्थापित करना चाहिए.

अगर आप बाल गोपाल के साथ राधा जी को रखते हैं तो हमेशा राधा रानी की सेवा करने के बाद ही बालगोपाल की सेवा करनी चहिए.

राधा कृष्ण को साथ में रखने से घर में खुशहाली आती हैं और रिश्तों में भी मजबूती का अनुभव होता है. 

बालगोपाल को राधा रानी के साथ रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और घर परेशानियों से मुक्त रहता है.