Mar 22, 2024, 11:53 PM IST

मामा शकुनि के पासे में था कौनसा जादू, जिससे जुए में कभी नहीं मिली हार

Kavita Mishra

अगर आपने महाभारत को टीवी पर देखा है तो आप शकुनि मामा के बारे में जरूर जानते होंगे.

आपने यह भी सुना ही होगा कि अगर मामा शकुनि न होते तो कौरव और पांडव के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ होता.

ये अपने खेल के लिए काफी मशहूर थे. इन्हें जुआ खेलने में महारत हासिल थी. ये जब भी खेलते थे हमेशा जीतते थे.

शकुनि के बारे में कहा जाता है कि दुर्योधन के मन में पांडवों के प्रति नफरत का बीज बोया था.

उसने जुए का ऐसा खेल खेला था कि कौरव और पांडव महाभारत के महायुद्ध के लिए तैयार हो गए और कुरु वंश का विनाश हो गया था.

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि शकुनि के पासे में ऐसा कौनसा जादू था, जिससे वह जुए में कभी नहीं हारे.

शकुनि के पिता ने मरते समय शकुनि की चौसर में रुचि को देखते हुए कहा था कि तुम मेरी उंगलियों से पासे बना लेना.

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इनमें मेरा आक्रोश भरा होगा, जिससे चौसर के खेल में कोई हरा नहीं पाएगा.

कहा जाता है कि पिता की उंगलियों से बने पाशे से चौसर खेलने के कारण ही शकुनि हर बार पांडवों को हराने में सफल हुए और पांडव अपना सब कुछ हार गए.