Mar 24, 2025, 12:48 PM IST

शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या होता है अंतर

Sumit Tiwari

हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग के दर्शनों को लेकर बहुत महत्व बताया गया है. 

लेकिन क्या आप जातने है कि शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अतंर होता है. 

इस बारे में शिव पुराण में पूरी तरह से जानकारी दी गई है. आइए जातने हैं. 

भगवान शिव जहां-जहां पर ज्योति यानी प्रकाश के रूप में प्रकट हुए हैं उसे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. 

कुल 12 ज्योतिर्लिंग है जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्तिथ हैं.

वहीं शिवलिंग उसे कहते हैं जिस मानव ने खुद से निर्माण किया है. या फिर खुद प्रकट हुआ है.

शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक होता है. इसे आप घर में भी स्थापित कर सकते हैं.

वहीं ज्योतिर्लिंग स्वयं भगवान शिव है. इसकी स्थापना आप घर में नहीं कर सकते है.