Jul 21, 2024, 01:59 PM IST

भोजन में बाल का निकलना किस बात का है संकेत?

Abhay Sharma

भोजन को लेकर हमेशा कहा जाता है कि जो जैसा खाए अन्न, वैसा होय मन. इसलिए खानपान को लेकर साफ सफाई बरतने और....

सही व सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है. कई बार खाना खाते वक्त खाने से बाल निकल आता है. ऐसे में लोग खाने में से बाल को निकाल कर बाहर फेंक देते हैं.   

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके खाने में से बार-बार बाल निकल रहा है तो यह किसी बड़ी मुसीबत का संकेत हो सकता है. 

दरअसल, इससे पता चलता है कि व्यक्ति राहु के बुरे असर से प्रभावित है. क्योंकि व्यक्ति के ऊपर जब राहु भारी हो जाता है, तो अक्सर ऐसा होता है. 

खाने में बाल निकलना खासतौर से पितृ पक्ष मे ये संकेत देता है कि पूर्वज आपसे नाराज हैं. ऐसे में पितृ दोष से निवारण और उनकी शांति के लिए पूजन करना चाहिए.

ऐसे में खाने में अगर बाल निकले तो उस खाने को न खाएं. उसे फेंके नहीं बल्कि चिड़िया या किसी जानवर को खिला दें. इससे पृत दोष नहीं लगेगा..  

साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि खाना बनाते वक्त अपने बालों को बांध कर ही खाना पकाएं ताकि खाने में बाल न गिरें. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.